सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 16 पर्यवेक्षकों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस

0

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 16 पर्यवेक्षकों को कलेक्टर ने जारी किए कारण बताओ नोटिस

समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर होगी कड़ी कार्यवाही :- कलेक्टर

कवर्धा, 10 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने छत्तीसढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 के कार्य में लापरवाही बरतने के लिए जिले के 16 पर्यवेक्षको को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है। पर्यवेक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा गया है कि उनके सर्किल के ग्राम पंचायतों में सत्यापन की प्रगति अत्यंत कम है साथ ही सौपे गए दायित्व का समय सीमा में पालन नहीं करने के कारण जिले की प्रगति राज्य स्तर पर कम प्रदर्शित हो रही है। सभी 16 पर्यवेक्षकों को कार्यों में लापरवाही बरतने के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील 1966 के प्रावधानों पर नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले के 468 ग्राम पंचायतों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 6 से 7 ग्राम पंचायतों के सर्किल पर पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई है। जो प्रतिदिन लक्ष्य के अनुसार प्रगणक दलो द्वारा किए गए ऐप में एंट्री का सत्यापन किया जाना है। ऑनलाइन रिपोर्ट में यहा प्रदर्शित हो रहा है पर्यवेक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सत्यापन का कार्य समय पर नहीं कर रहे हैं जिसके कारण जिले के प्रगति धीमी हो गई है। इसलिए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद पंचायत बोड़ला के तीन सर्कल बम्हनी, दलदली एवं ढोलबज्जा जनपद पंचायत कवर्धा के चार सर्कल कोयलारी गागपुर दशरगपुर बरबसपुर जनपद पंचायत पंडरिया के छह सर्कल कामठी खैरझिटी नया खामी किशुनगढ़ पड़की कला पुसेरा एवं जनपद पंचायत लोहारा के तीन सर्कल गौरझूमर बबई कोटरा बुंदेली के पर्यवेक्षक को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन का यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जिसे 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इस कार्य के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों हेतु प्रगणक दलों का गठन किया गया है जिले में कुल 869 प्रगणक दल बनाए गए हैं।

इन पर्यवेक्षकों को हुआ कारण बताओ नोटिस जारी

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री धर्मराज चंद्रवंशी, श्री एके कोसले, श्री जीवन मार्को श्री सुरेश कुमार साहू,श्री गजेंद्र अनंत,श्री डी एल चंद्रवंशी,श्री राजकुमार साहू श्री किरण कुमार चौरसिया एवं श्री छत्रपाल वर्मा राजस्व निरीक्षक श्री अशोक कौशिक, श्री रामसाय टंडन, सुश्री श्वेता पांडे, श्री आनंद धुर्वे, श्री जितेंद्र मिश्रा। संकुल समन्वयक श्री मुरली झारिया, श्री रिखी राम धुर्वे को बताओ सूचना जारी किया गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed